जेपी गोलंबर से राजभवन मार्च के दौरान चिराग पासवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेपी गोलंबर से राजभवन मार्च के दौरान चिराग पासवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार……..
जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
फरवरी 15, 2022
पटना: बिहार में बढ़ते भ्रष्टातार और जहरीली शराब से मौत के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से मंगलवार को पटना के जेपी गोलंबर से राजभवन तक मार्च निकाली गई। इस दौरान हजारों कार्यकर्ता के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान राजभवन की ओर निकले, लेकिन पुलिस द्वारा डाक बंगला चौराहा पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया गया। हालांकि, कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण वहां से धक्का-मुक्की कर चिराग व उनके कार्यकर्ता डाक बंगला रोड होते हुए आयकर गोलंबर तक पहुंच गए।
इधर, आयकर गोलंबर पर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने घेराबंदी की और कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी चलाई, लेकिन उग्र कार्यकर्ता और चिराग पुलिस को धक्का देते हुए आगे निकल गए। ऐसे में जब काफिला बेली रोड के रास्ते हाई कोर्ट को पार कर गया तो बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं पर दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर भीड़ को तीतर बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।
इसी बीच कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करते हुए दर्जनों कार्यकर्ता समेत चिराग पासवान को गिरफ्तार कर पुलिस सचिवालय थाने ले आई। चिराग पासवान की गिरफ्तारी के बाद सचिवालय थाना पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई।
इधर, चिराग पासवान ने कहा कि जनता की मांगों को उठाने के लिए हम शांतिपूर्ण काफिला लेकर राजभवन जा रहे थे। लेकिन पुलिस बीच में ही हमें रोक दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि इनकम टैक्स से बेली रोड तक प्रतिबंधित एरिया है। हाई कोर्ट का निर्देश है कि इस इलाके में किसी प्रकार का जुलूस प्रतिबंधित है, लेकिन इस नियम को तोड़ने का काम किया गया है।