गठबंधन पर चिराग को लेना है फैसला, केंद्र में कांग्रेस के बिना BJP के खिलाफ कोई मोर्चा संभव नहीं : तेजस्वी यादव
राकेश कुमार/जून 29, 2021
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में चिराग पासवान की लोजपा से गठबंधन पर अपना रुख खुले तौर पर जाहिर किया है। तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में कहा कि गठबंधन पर फैसला चिराग को लेना है। अगर विचारधारा का मेल है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पहल चिराग पासवान को करनी होगी। बिहार चुनाव में चिराग पासवान के जेडीयू विरोधी रुख से राजद को मदद मिलने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि राजद की सीटें इसलिए ज्यादा नहीं आई हैं कि चिराग पासवान ने मदद की है। उनके कैंडीडेट की वजह से हमारे भी कई प्रत्याशी हारे। तेजस्वी से जब यह पूछा गया कि क्या कांग्रेस को अलग को रखकर बीजेपी के खिलाफ केंद्र में कोई मोर्चा बनाया जा सकता है, तो उन्होंने इससे इनकार किया। बिहार में विरोधी दल के नेता तेजस्वी ने कहा, हमने पहले भी कहा है कि कांग्रेस को इसकी बुनियाद बननी पड़ेगी। कांग्रेस के साथ ही विपक्षी विकल्प की कल्पना की जा सकती है। 200 ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जहां कांग्रेस सीधी लड़ाई में है। जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हैं, वहां उन्हें आगे रखना पड़ेगा। तैयारी अभी से शुरू करनी पड़ेगी। कैसे ये गठबंधन आगे बढ़ेगा। लिहाजा समय गंवाने की जरूरत नहीं है। उसके बिना कामयाब नहीं होंगे। नेता सब पार्टियां मिलजुलकर तय कर लेंगी।
लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनकी किडनी में समस्या है, डायबिटीज जैसी अन्य परेशानियां भी हैं, लेकिन 5 जुलाई को पार्टी की स्थापना के 25 साल पूरे हो रहे हैं लेकिन कोरोना काल से जुड़ी पाबंदियों के कारण हम सार्वजनिक कार्यक्रम तो नहीं कर पाएंगे लेकिन ऑनलाइन आयोजन की तैयारी हो रही है। हमारी कोशिश है कि दिल्ली में मौजूद लालू जी इस कार्यक्रम को संबोधित करें, क्योंकि पूरा देश उन्हें सुनना चाहता है।