जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
10 मार्च 2023

भागलपुर : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित चानन बहियार में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी गयी है।उनके परिजनों की मानें तो होलिका दहन को लेकर रात में युवक घर से निकला था, लेकिन जब सुबह तक घर वापस नहीं पहुंचा तो घर वालों ने ढूंढना शुरू कर दिया,लेकिन उसका कोई अता- पता नहीं चला।

*रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव*: इधर लोगों ने जब मृतक के शव को चानी बहीहार के रेलवे ट्रैक के किनारे देखा तो मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

*शव मिलते ही लोगों ने किया सड़क जाम*: शव मिलते ही उसके परिजन एवं स्थानीय लोगों ने बलुवाचक के पास जगदीशपुर बांका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।वहीं सूत्रों की मानें तो शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गई। हालांकि हत्या के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही

Loading

You missed