जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
www.janpathnews.com
11 नवम्बर 2022
पटना: पटना स्मार्ट सिटी की ओर से तैयार इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम की कमान जनवरी से पटना पुलिस को सौंप दी जायेगी। इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम की कमान मिलते ही पटना पुलिस इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम से मॉनीटरिंग करेगी। बताते चले कि 15 दिसंबर तक पूरे शहर में 2528 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो जायेगा और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी
होगी।
पटना शहर में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर के लगभग हर कोने की निगरानी होगी और सीसीटीवी के साथ अलग-अलग जगहों पर लगे 50 कॉल बॉक्स भी काम करना शुरू कर देंगे। इसके द्वारा किसी को किसी तरह की समस्या होने पर लोग उसके बारे में बता सकते हैं। कॉल बॉक्स के जरिये समस्या की जानकारी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम में मिल जायेगी और तुरंत आसपास में खड़ी पुलिस जिप्सी से मदद मिल सकती है।
सीसीटीवी के जरिये पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था के साथ हर तरह की गतिविधि पर नजर रख सकती है। पटना स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक के बाद पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।