अभियान-40 (आईएएस) द्वारा आयोजित “सफलता के सिद्धांत’ सेमिनार में पुलिस महानिरीक्षक ने विद्यार्थियों तो दिया सफलता का गुरुमंत्र
प्रिंसिपल्स ऑफ़ सक्सेस सेमिनार का आयोजन

जनपथ न्यूज़ डेस्क/पटना
Edited By: राकेश कुमार
पटना: गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन की ओर से संचालित ‘अभियान-40 (आईएएस)’ के तत्वावधान में रविवार को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। ‘प्रिंसिपल्स ऑफ सक्सेस’ (सफलता के सिद्धांत) विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर विकास वैभव ने कहा कि हर विद्यार्थी में असीम संभावनाएं छिपी होती हैं, बस जरूरत है उन्हें सही दिशा में निखारने की। उन्होंने उपनिषद में वर्णित श्वेतकेतु की कहानी का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को स्वयं की शक्तियों को पहचानने और उनका सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि किस तरह एक गुरु अपने शिष्य को उसकी वास्तविक क्षमता से परिचित कराता है।
उन्होंने राजा भृतहरि की रचनाओं का भी उल्लेख किया और उनके श्लोकों के माध्यम से युवाओं में जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और दृढ़ता विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम और समर्पण को अपनाएं। विकास वैभव ने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि सफलता सिर्फ बाहरी उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आंतरिक संतोष और व्यक्तिगत विकास से भी जुड़ी हुई है।
इस मौके पर अभियान – 40 (आईएएस) के संस्थापक सह निदेशक बिलास कुमार ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने भाग लियाl