जनपथ न्यूज़ डेस्क/दिल्ली
9 नवंबर 2024

नई दिल्ली: छठ पूजा के अवसर पर बुराड़ी के पूर्व भाजपा प्रत्याशी बुराड़ी के सुदामा भाई गोपाल झा ने बुराड़ी इलाके के बिभिन्न छठ घाटों भलस्वा झील, मुकुन्दपुर, बाबा कॉलोनी बुराड़ी, वशिष्ठ कॉलोनी, प्रधान इन्क्लेव, सुनील कॉलोनी, शक्ति इन्क्लेव, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, उत्तराखंड कॉलोनी, डी .सी एम् कॉलोनी, स्वरूप विहार, झदौड़ा के साथ साथ अजमल खा पार्क करोल बाग़ में आनन्द पर्वत, पहाड़गंज एवं बापा नगर के छठ घाटों पर पहुंचकर छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं एवं छठ पूजा आयोजन समिति को बधाईयाँ दी|

इस अवसर पर श्री गोपाल झा ने बताया कि यमुना किनारे सैकड़ों सालों / हजारों सालों से हो रही छठ पूजा बंद हो जाना दिल्ली में चुने हुए विधायकों , सांसदों के लिए चुल्लूभर पानी में डूब मरने वाली बात है | और हम सभी के लिए बड़ें दुःख की बात है | इस अवसर पर श्री गोपाल झा के साथ बिहार के चिर परचित लोकप्रिय नेता पूर्व सांसद श्री आनंद मोहन सिंह जी भी बड़े भाई के रूप में श्री गोपाल झा जी के साथ उक्त सभी छठ घाटों पर उपस्थित होकर छठ पूजा की शुभ कामना देते हुए उन्होंने कहा कि छठ पूजा बिहार के लोगो की खास पहचान है ,छठ पूजा में किसी पंडितों की जरुरत नहीं ,प्रत्यक्ष देवता सूर्य हैं |

ढलते सूर्य को अर्क देना एक विशेष बात है |उन्होंने इस अवसर पर बिहार से बिहारियों के पलायन पर भी सरकारों को घेरते हुए खेद जताया और बिहार और बिहारियों की अच्छाई के लिए हर संभव प्रयास व आन्दोलन करने की भी बात कही | उन्होंने कहा दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा न होना बड़े दुःख की बात है | इसके लिए लवली आनंद जी इसी लोकसभा सत्र में संसद में प्रश्न कर सरकार से इस सम्बन्ध में पूछेंगी|

दिल्ली से रंजीत कुमार की रिपोर्ट

Loading