जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

Edited by: राकेश कुमार
4 अगस्त 2022

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर बने हैं। जबकि अरवल के अमर्त्य को दूसरा स्थान मिला है। तीसरा स्थान मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा ने प्राप्त किया है। जबकि चौथे स्थान पर मोतिहारी के सदानंद कुमार हैं।

बता दे कि बीपीएससी की 66वीं परीक्षा में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले छात्रों का दबदबा रहा। टॉप 10 में अधिकतर छात्र बीटेक वाले हैं। इसके पहले 65 वीं के रिजल्ट में भी टॉप टेन में अभ्यर्थी बीटेक वाले ही थे। टॉपर सुधीर ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई 2019में पूरी की। दूसरी रैंक लानेवाले अंकित कुमार आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया है। औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने 2016 में आईआईटी गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई की। विनय कुमार रंजन आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया है।

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में कुल 1828 को मुख्य उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसमें कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए।

Loading