कम्बल वितरण को सम्मान समारोह कहा जाए -ए. पी.पाठक

इस समारोह कों कम्बल वितरण नही,सम्मान समारोह कहा जाए,बाबू धाम ट्रस्ट लोगो को उनकी जीवटता और जीवंतता के लिए सम्मानित करता है, बाबू धाम ट्रस्ट एक परिवार का नाम है जिसके सभी सदस्य मानवता की सेवा का शपथ लेते है।इसका उद्देश्य ही मानव सेवा का है और मेरा तो उद्देश्य शुरू से ही ऐसा ही रहा है।जब मैं सरकारी सेवक था तब भी और जब समाज सेवी हूँ तब भी। उक्त बातें बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक और पूर्व बयूरोक्रेट श्री अजय प्रकाश पाठक ने बाबू धाम द्वारा आयोजित कंबल वितरण “सम्मान समारोह” में कहीं।

आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबू धाम ट्रस्ट द्वारा लौरिया प्रखंड के सिसवनिया पंचायत के मुखिया श्री भोला सिंह के द्वारा उनके अपने पैतृक गाँव बरवा में लगभग सैकड़ों गरीब,असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण हुआ।इस समारोह में सिसवनिया पंचायत के सरपंच तेजप्रताप सिंह भी थे।लोगो को सर्दी से बचाने के लिए बाबू धाम ट्रस्ट शिविर लगा कर कंबल वितरण करती है।कंबल वितरण समारोह पर मंच का संचालन प्रभु यादव के द्वारा किया गया और इस मौके पर ग्रामीण नवीन सिंह,संतोष सिंह,अजय मिश्र,आदि लोगो की उपिस्थिति रही।

इस मौके पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह दिखा।श्री पाठक ने ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की प्रसंशा करते हुए कहा कि बाबू धाम परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद अर्पित करता हूं।पूरे लॉकडौन में इन लोगो ने जो जज्बा दिखाया है उनको मेरा प्रणाम है।इनकी मेहनत का ही नतीजा है कि मुझे भी पुरस्कृत किया गया।
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले ए.पी.पाठक को कोरोना काल मे मानव सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया था।इसी के लिए श्री पाठक ने कार्यकर्ताओ को धन्यवाद भी दिया।उक्त मौके पर ट्रस्ट कार्यकर्ता अमिश मिश्रा,शशि भूषण मिश्र,विक्रम यादव आदि उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *