जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Reported & Edited by: राकेश कुमार
जून 2, 2022
पटना: पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड में अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के दो सगे भाइयों को गोलियों से भून दिया गया था जिसमे दोनों सगे भाइयों की मृत्यु हो गई। चितरंजन शर्मा के दो सगे भाइयों की हत्या मामले में पत्रकार नगर की पुलिस ने एफआईआर में नामजद एक आरोपित हरेंद्र शर्मा उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से धनरुआ के नीमा का रहने वाला है। पूर्व में हुई अभिराम शर्मा और दिनेश शर्मा की हत्या में भी हरेंद्र आरोपित था। इस मामले में पूर्व विधायक के भतीजे अमन के बयान पर कुल सात लोगों पर पत्रकार नगर थाने में नामजद केस दर्ज किया गया है। बता दे कि आरोपितों में पांडव सेना का सरगना संजय सिंह, उसके भाई रंजय सिंह, साले, ममेरे भाई व अन्य शामिल हैं।
वहीं, दूसरी ओर पुलिस पांडव सेना के सरगना संजय सिंह के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट किलरों को भी तलाश रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस अब तक एक सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर चुकी है। उनमें शूटरों की तस्वीर दिख गयी है। यह बात भी सामने आयी है कि दोनों अपराधी कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं। नामजद आरोपितों की तलाश में पटना पुलिस की टीम ने मसौढ़ी, नौबतपुर, जहानाबाद, अरवल व अन्य इलाकों में छापेमारी की। एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बबलू की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस की छापमारी जारी है। जल्द ही अन्य आरोपित भी पकड़े जायेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *