बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 परिणाम: कोशी से राजद महागठबधन के एमएलसी प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह को मिली जीत…….

न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Reported by: विकास कुमार, सहरसा
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 8, 2022

बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने आठ, जेडीयू ने चार, आरजेडी ने छह और कांग्रेस व रालोजपा(पारस) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है। जबकि चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है।


सहरसा जिला स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव का मतगणना समाप्त हो गया। सहरसा मधेपुरा सुपौल से डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी) ने विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल किया है। दिन भर चली खींचतान के बाद आखिरकार शाम के समय परिणाम राजद के पक्ष में गया। डॉ अजय कुमार सिंह ने बिहार के पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू की पत्नी व एनडीए समर्थित निवर्तमान एमएलसी प्रत्याशी नूतन सिंह को चुनाव में हरा दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को कुल मत 3623 और एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह को कुल 2903 मत प्राप्त हुए है। इस प्रकार अजय कुमार ने नूतन सिंह को 720 मतों से विधान परिषद के चुनाव में जीत दर्ज की है। जिला स्कूल मतगणना केंद्र में मतगणना कार्य समाप्त हो चुका है। वहीं औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है।राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह अपना जीत का सारा श्रेय को इलाके के जनप्रतिनिधियों को दिया है।कोसी स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत का परिणाम आने के बाद राजद नेता व कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *