पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मीठापुर महुली एलिवेटेड पथ परियोजना की प्रगति का लिया जायजा

पुराना परसा बाजार – सम्पतचक रोड के पास कार्यों का किया निरीक्षण

जनपथ न्यूज़ डेस्क
25 जुलाई 2023

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज निर्माणाधीन मीठापुर – महुली एलिवेटेड पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुराना परसा बाजार मोड़ – सम्पतचक रोड के पास फ्लाईओवर बनाने और इसे मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे सम्पतचक पथ के माध्यम से आनेवाले लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और वे मीठापुर – महुली एलिवेटेड पथ के माध्यम से सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे।

निर्माणाधीन मीठापुर – महुली पथ परियोजना के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण श्री प्रत्यय अमृत ने मीठापुर – महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य की प्रगति से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर – महुली एलिवेटेड पथ परियोजना के कार्य में तेजी लायें और जल्द कार्य पूर्ण करें । मीठापुर – महुली एलिवेटेड पथ के नीचे स्थित सड़क को भी मुख्यमंत्री ने दुरूस्त करने का निर्देश दिया ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, जिलाधिकारी, पटना श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे

Loading

Related Articles

Back to top button