Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
11 मार्च 2023
भागलपुर : जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बिहार दिवस-2023 आयोजन के संबंध में विचार-विर्मश प्रयोजनार्थ शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिहार दिवस के उल्लास व उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और इस हेतू निर्णय लिया गया कि बिहार दिवस के अवसर पर सरकारी स्तर पर विभिन्न विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मुख्य आयोजन स्थल(टाउन हॉल या सैंडिस परिसर संभावित,सम्यक विचार उपरांत निर्णय शीघ्र लिया जाएगा) पर विभिन्न विभागों के सौजन्य से विभागीय प्रदशर्नी का आयोजन होगा। खेल विद्याओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें विद्यालय स्तर के प्रतिभागी भाग लेंगे, विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जिला खेल पदाधिकारी को उक्त के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को भाग लेने का अवसर पर मिलेगा। कलाकारों के चयन एवं बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है। आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।