जनपथ न्यूज डेस्क
9 जुलाई 2022
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 49 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 46 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने चार जबकि डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने तीन विकेट लिये।
भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा दिए गए 171 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 33 और मोइन अली ने 35 रन बनाए। भारत की ओर से भुवी ने तीन, बुमराह और चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारत ने 49 रनों से मैच जीता सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की.