जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
22 जनवरी 2022

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा की राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण एवं राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लिए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर उनका आभार जताया एवं बधाई दी है।


मोर्चा नेताओं ने कहा की सदियों से अयोध्या में राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण की मांग चली आ रही थी इसके लिए लाखों कार सेवकों,श्री राम भक्तों एवं सनातनी भाइयों ने मंदिर के निर्माण हेतु अपना बलिदान दिया था आज अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण होने से उन सभी का सपना सच हो पाया है । आज का दिन सभी देशवासियो के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री जी के ही अथक प्रयास से अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से प्राचीन सनातन संस्कृति एवं हिंदू धर्म की मजबूती की दिशा में यह बढ़ता हुआ कदम है। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा इसके लिए प्रधानमंत्री जी को बधाई देता है।

Loading