ताजाखबरब्रेकिंग न्यूज़

भागलपुर रंग महोत्सव की तैयारी को लेकर की गई बैठक

*17 से 19 दिसंबर को रंग महोत्सव के जरिये कला प्रेमी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा*

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना, भागलपुर
Edited by: राकेश कुमार
22 अगस्त 2022

भागलपुर : रंग ग्राम जन संस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित होने वाले भागलपुर रंग महोत्सव की सफलता हेतु रविवार को भागलपुर रंग महोत्सव आयोजन समिति की बैठक एक स्थानीय स्कूल में किया गया और बैठक एसएमएस मिशन गार्डन के प्राचार्य कौशल किशोर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में विचार विमर्श करते हुए सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भागलपुर रंग महोत्सव में मणिपुर, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, बिहार सहित कई अन्य प्रांतों से नाट्य व नृत्य दल शिरकत करेंगे। यह आयोजन 17 से 19 दिसंबर 2022 को होना है। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर पर बहुभाषी लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, वरुण जुलूस की प्रस्तुति की जाएगी। यह आयोजन अप संस्कृति के खिलाफ राष्ट्रीय एकता को समर्पित है। इस मौके पर नारायण विहार झा, तापस घोष, देवाशीष बनर्जी, दीपक कुमार, डॉक्टर जयंत जलद, विनय यादव,सच्चिदानंद साह किरण,राजीव राज सिंह, रवि सिंह, रोशन कुमार, त्रिभुवन मंडल, सुनील रंग, जगत राम साह कर्णपुरी, संजीव कुमार दीपू, छाया मिश्रा सहित दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कपिल देव रंग ने किया।

Loading

Related Articles

Back to top button