जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
जून 2, 2022
पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सुलतानगंज थाना अंतर्गत अम्बेडकर नगर काॅलोनी की रहने वाली एक महिला नेहा को पुलिस ने 30 मई को शराब मामले में सुल्तानगंज थाना ने गिरफ्तार किया था और गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। जेल में ही नेहा की तबियत खराब होने लगी जिसके बाद जेल प्रशासन ने महिला को पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया जहां नेहा का ईलाज चल रहा था।
पीएमसीएच में ईलाज के दौरान आज महिला की मौत हो गई। कैदी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, जेल प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटा है।
कैदी महिला नेहा के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। आपको बता दे कि जब इस मामले में बेउर जेल के अधीक्षक को फोन किया गया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।