चिउटहा थाना क्षेत्र के जनजाति स्वर्गीय ममता कुमारी के परिवार से बाबू धाम ट्रस्ट कार्यकर्ताओ ने मुलाक़ात की।उन्होंने परिवार का हाल चाल जाना और उनकी लड़ाई में उनका साथ देने का आश्वासन भी दिया।पीड़िता के भाई ने सरकार से दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की।
उक्त मुलाक़ात के बाद बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि बेटियों का दर्द कब समझेंगे नीतीश कुमार?एक बेटी की अस्मिता दिन दहाड़े लूट ली गयी।उसकी बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गयी।पर सरकार को कोई फर्क नही पड़ा।युवती बिहार पुलिस का पेपर देने के बाद घर लौट रही थी और ऑटो चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया था।
बाबु धाम ट्रस्ट हमेशा से चंपारण में महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वावलंबन का कार्य करते आ रही है।
पूर्व में भी रामनगर के आदिवासी रेप पीड़ित परिवार को ट्रस्ट ने सामाजिक और आर्थिक मदद दिया था और कई युवतियों और पीड़ित महिलाओं को हर संभव मदद दिया था।
मंजूबाला पाठक ने कहा जिस माँ बाप ने अपनी बेटी को खोया है सरकार को उनकी सुध लेनी चाहिए।अपराधियो को पकड़ कर फांसी दें।ऐसी सज़ा दें जो पूरे देश मे नज़ीर बनें।हम सरकार से परिवार को 25 लाख रुपये और एक नौकरी देने की मांग करते है। साथ ही मौके पर गए ट्रस्ट कार्यकर्ताओं को वरीय अधिकारियों से मामले में त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास करने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने भाजपा के लोगो से पूछा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे का क्या हुआ?
ज्ञात हो कि मंजूबाला पाठक महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर हमेशा से मुखर रही है।उन्होंने अपने स्तर से ही बच्चियों को सशक्त बनाने का विगत एक दशक से किया है