जनपथ न्यूज़ डेस्क
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना
1 जुलाई 2023

पटना: आयुष्मान भारत फाउंडेशन की अग्रणी परियोजना “आयुष्मान हेल्थ क्लिनिक” टीम शनिवार को पटना पहुंची। “आयुष्मान हेल्थ क्लिनिक” टीम वाराणसी के अस्सी घाट से प्रारम्भ होकर अनवरत सेवा क्रम को करते हुए पटना के बी -47 सचिवालय कालोनी, ककरबाग पटना पहुंची।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम ओम हेल्थ क्लिनिक पटना के निदेशक डॉ आर के गुप्ता रहे। 01 जुलाई को अयोजित शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 4 बजे तक चला। डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि हम सबका लक्ष्य आयुष्मान भवः है हम सब अपने मोबाइल हेल्थ क्लिनिक के माध्यम से उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 12 जनपदो मे जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे। जिसका प्रथम चरण वाराणसी रहा और दूसरा चरण 01 जुलाई से पटना में शुरू हुआ है।

उक्त अवसर पर डॉ कुमार राजकिरण, अजित कुमार, कुंदन कुमार, दीपू कुमार, आशीष कुमार, डॉ जयबोध, डॉ आकृति, डॉ हर्षबर्धन, डॉ शुभम, धरम सिंह, राहुल कुमार, बबलू कुमार एवम संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेl उक्त अवसर पर संगठन के चेयरमैन अमरनाथ द्विवेदी ने कहा की भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते, इसलिए धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया हैl

उक्त अवसर पर अजित कुमार सिंह एवम सभी पदाधिकारिओं ने डॉ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता और उनकी चिकित्सक टीम को हार्दिक आभार ब्यक्त किया।

Loading