जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
2 जुलाई 2022

बिहार में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन की मौत नालंदा जिले में, एक की बांका में और एक व्यक्ति की मधुबनी में मौत हो गई। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना जताई है। सरकार ने मृतकों के परिजन के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान कर दिया है।

सीएम नी​तीश ने ट्वीट कर कहा कि राज्य के 3 जिलों में वज्रपात से 5 लोगों की मृत्यु दुःखद है. प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। सभी मृतकों के परिजन को तत्काल 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

बताते चले कि बिहार में मौसम कहर से करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई है। राज्य के सात जिलों में वज्रपात की वजह 16 लोगों की जान चली गई थी। पूर्वी चंपारण के चार, भोजपुर-सारण के तीन-तीन, पश्चिमी चंपारण के दो तथा अररिया, बांका, मुजफ्फरपुर व सारण के एक-एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने मौत हो गई थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *