जरूरतमंद सामग्री को कराया उपलब्ध, कहा- मानव की सेवा करना भाजपा का मुख्य उद्देश्य

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
13 अप्रैल 2023

भागलपुर : जिले के शंकरपुर दियारा में मंगलवार को आग से 17 घर जलकर खाक हो गई! ऐसा न्यूज़ चैनल पर खबर दिखाई जा रही थी, इस खबर को देखने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दूरभाष पर भागलपुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडेय को जानकारी दी। इस जानकारी को मिलने के बाद रोहित पांडेय, लोकसभा संयोजक शरद सालारपुरिया, पूर्व जिला महामंत्री अभिनव सिंह, ओम भास्कर एवं जीवन कुमार के साथ मौके स्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा गया कि पीड़ित परिवारों के पास सिर्फ बदन पर जो कपड़े थे, सिर्फ वही बचे हुए हैं, बांकी सारा समान जलकर राख हो चुका है। जिला प्रशासन से रोहित पांडेय ने पीड़ित परिवारों को रात्रि का पका हुआ खाद्य सामग्री मुहैया कराने का आग्रह किया।

गौरतलब हो कि उसी पीड़ित परिवारों में से एक परिवार में लड़की की शादी आगामी 17 अप्रैल को होनी थी। उस परिवार में उन लोगों के पास अब कुछ नहीं बचा हुआ है, शादी कैसे होगी, उनके सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। रोहित पांडेय ने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर बताया कि अगर आप लोग 17 तारीख को लड़की की शादी करना चाहते हैं तो इस शादी का सारा भार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय खुद वहन करेंगे। तत्पश्चात बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री और जरूरत का जो भी सामान है उसे मुहैया कराया और कहा कि ऐसे ही मानवता की सेवा करना,भाजपा का मुख्य उद्देश्य है। बुधवार को रोहित पांडेय अपने सहयोगियों के साथ मौके स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री जैसे चूड़ा- आटा, सरसों तेल,नमक बिस्कुट, चनाचूर एवं सूखा सामग्री, बर्तन में हांडी, कढ़ाई, ढक्कन,थाली, कटोरी, कलछूल,तावा,चकला, बेलन, लोटा इत्यादि, परिवार के सदस्यों के लिए वस्त्र में धोती, साड़ी, सूट, पेंट, शर्ट, टी शर्ट, गंजी आदि एवं पका हुआ भोजन वितरित किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक शरद सलरपुरिया, निवर्तमान महामंत्री द्वय देवब्रत घोष, अभिनव कुमार, निवर्तमान जिला मंत्री प्रणव दास, निवर्तमान व्यवसाय प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक शर्मा, संजीव कुमार, वार्ड 10 के पार्षद जीवन कुमार, जिला मंत्री राजेश टंडन, तिलकामांझी मंडल अध्यक्ष प्रतीक आनंद, कुंदन कुमार, करण शर्मा, कुश पाण्डेय, करण किशोर, जयजीत दत्ता चिंटू, नंदकिशोर हरि, कुणाल सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 75 total views,  3 views today