
जनपथ न्यूज़ डेस्क
11 नवंबर 2025
पटना: दिल्ली में लालकिला के पास कार में बम धमाके के बाद बिहार के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस पर पटना एसएसपी समेत सभी जिले के एसपी, रेल एसपी को आदेश दिया है। जिन जिलों में आज मतदान है, वहां विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसके मद्देनजर राजधानी में पटना जंक्शन, विधानसभा, सभी सचिवालय, राजभवन, सीएम आवास, सभी वीवीआईपी आवास, एयरपोर्ट सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर सोमवार की देर रात तक वाहनों की जांच की जाती रही।

बिहार पुलिस ने सभी बिहार के सभी धर्मस्थलों, पटना जंक्शन, महावीर मंदिर, पटना जंक्शन जामा मस्जिद, बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी बाढ़, तख्तश्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा, इंडियन ऑयल टर्मिनल सिपारा की भी सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस मुख्यालय की एक टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने कहा कि सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। पटना जंक्शन समेत राज्य के सभी बड़े स्टेशनों, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों, विधानसभा सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली धमाके के बाद पटना में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, हवाईअड्डे पर सादे लिबास में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। डीएम त्यागराजन एसएम ने कहा कि पटना मेट्रो सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली धमाके के बाद पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर और पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान कोच में जांच कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर भी चेकिंग की जा रही है। रेलवे के मुताबिक दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में एस्कॉर्ट के जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। जनरल, स्लीपर और एसी कोच में जवान घूमकर देख रहे हैं। ट्रेनों में डॉग स्क्वायड घूम रहा है। कोच, प्लेटफॉर्म, पार्किंग और वेटिंग हॉल में यात्रियों पर नजर रखी जा रही है।

![]()



