हाजीपुर में लगभग चार दशक बाद पशुपति कुमार पारस ने रचा इतिहास, वैशाली से निर्वाचित एमएलसी भूषण राय का रालोजपा पार्टी कार्यालय में किया गया भव्य स्वागत……..
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 8, 2022
पटना: हाजीपुर में करीब चार दशक तक अपनी बादशाहत कायम रखने वाले रामविलास ने जो कामयाबी हासिल नहीं की वह काम उनके अनुज केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कर दिखाया। पशुपति कुमार पारस ने रालोजपा प्रत्याशी भूषण कुमार को जीताकर हाजीपुर की घरती पर पारस ने चिराग पासवान को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है।
बता दे कि वैशाली से एनडीए की ओर से पशुपति पारस गुट को यह सीट दिया गया था। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भूषण राय को उम्मीदवार बनाया और भूषण राय ने 2460 वोट लाकर बड़ी जीत हासिल की। बताते चले कि भूषण राय की इस जीत से राजद के तेजस्वी यादव और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान दोनों को बड़ा झटका लगा है।
आज दिनांक 08/04/2022 को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री माननीय पशुपति कुमार पारस जी, समस्तीपुर के लोकप्रिय सांसद माननीय प्रिंस राज जी, रालोजपा पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा वैशाली से नवनिर्वाचित एमएलसी श्री भूषण राय जी को बधाई दी गई एवं उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में चारों तरफ जश्न का माहौल रहा।
रालोजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव अधिवक्ता अन्नपूर्णा कुमारी ने बताया कि एमएलसी श्री भूषण राय जी के जीत से बिहार और वैशाली की जनता काफी उत्साहित है और उनमें जश्न और खुशी की माहौल है क्योंकि जनता जनार्दन का निर्णय सर्वोपरि होता है और यह प्रमाणित हो गया कि रालोजपा के साथ बिहार और वैशाली की जनता है। केंद्रीय मंत्री माननीय पशुपति कुमार पारस जी के द्वारा जनहित में कार्य हो रहा है और पद्म विभूषित स्वर्गीय राम विलास पासवान जी की अधूरे कार्य और सपनों को साकार करने में पशुपति कुमार पारस जी जान से लगे हैं और जनता के हित में कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में रालोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विशेश्वर सिंह जी, प्रधान महासचिव श्री केशव सिंह जी, वरीय उपाध्यक्ष श्री महताब आलम जी, दलित सेना के प्रधान महासचिव श्री घनश्याम कुमार दाहा जी, डॉ मनीष जी, उपाध्यक्ष श्री संजीव रंजन जी, प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र विश्वकर्मा जी, प्रदेश महासचिव श्री रंजीत पासवान, मीडिया प्रभारी श्री लल्लन चंद्रवंशी , श्री चंदन कुमार, कार्यालय प्रभारी श्री राधा कांत पासवान जी, सत्यम कुमार, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा डॉक्टर स्मिता शर्मा, प्रधान महासचिव अधिवक्ता अन्नपूर्णा कुमारी, (वैशाली ) महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजू चंद्रा, उपाध्यक्ष निशी मिश्रा, उपाध्यक्ष कल्पना शर्मा, महासचिव ज्योति देवी, संगठन सचिव पिंकी देवी, संगठन सचिव लक्ष्मी सिन्हा, संगीता देवी, रूबी देवी, मुस्कान, उषा, अनुराधा , राधा देवी,रागिनी देवी तथा बिहार के विभिन्न जिला के जिला अध्यक्ष, भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में रालोजपा युवा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव भी शामिल थे।