सृजन घोटाले में फरार मुख्य आरोपी अमित और रजनी प्रिया की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू

जनपथ न्यूज़ : बिहार के कुख्यात घोटालों में से एक सृजन घोटाले में भागलपुर पुलिस एक्शन में आ गई है। दरअसल पुलिस ने सृजन की संस्थापक मनोरमा देवी के बेटे और सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीबीआई के अधिकारियों की मौजूदगी में गुुरुवार को प्रशानिक अधिकारियों की टीम संपत्ति को सील करने में जुटी हुई है।
बता दें कि सृजन के मुख्य आरोपी अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया के भागलपुर के अलावा सबौर सहित कई जगहों पर कई संपत्ति है। इस संपत्तियों की सूची बनायी गई है। कार्रवाई के लिए जिले के सदर एसडीओ ने तीन सीओ को अधिकृत किया था। इस बारे में सीबीआई न्यायालय के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने एसडीओ को आदेश दिया था। सृजन के मुख्य आरोपी अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया दोनों अब तक इस मामले में फरार चल रहे हैं।