जनपथ न्यूज़ डेस्क
19 जनवरी 2025

पटना: भीषण शीतलहर को देखते हुए गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के द्वारा संचालित अभियान -40 (आईएएस) की ओर से शनिवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मसौढ़ी स्थित धनौती गाँव मे संकट मोचन मंदिर के निकट आयोजित कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों से आये सैकड़ों लोगों को कम्बल प्रदान किया गया। मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, अंचल पदाधिकारी प्रभात रंजन की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में 500 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित की गई।

इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने कहा कि भीषण ठंड से आज पूरा सूबा हकलान है। ऐसे में गरीब एवं असहाय लोगों को अधिक से अधिक मदद की जरूरत है। जो भी व्यक्ति इस तरह के लोगों की मदद करना चाहते हैं वे कंकड़बाग स्थित गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के साथ मिलकर इस अभियान में भाग ले सकते हैं। कम्बल वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

इस मौके पर नवलेश कुमार, फंतासी ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विद्यासागर, अभियान 40 (आईएएस) के शिक्षक प्रमोद कुमार, प्रीतम शाही समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Loading