जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
21 जनवरी 2024
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की ओर से वर्ष 2023 एवं 2024 में आयोजित 67वी और 68वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अभियान 40 आईएएस के 16 प्रतिभागियों ने सफलता प्राप्त की थी। इनमे 68वीं प्रतियोगिता परीक्षा में थर्ड टॉपर रही प्रेरणा सिंह भी शामिल है। इन सभी सफल प्रतिभागियों के सम्मान में 21 जनवरी रविवार को संस्थान के कंकड़बाग शाखा बिहार स्थित सभागार में एक सम्मान समारोह शहर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है
इसमें कई वरिष्ठ IAS, IRS एवं IPS पदाधिकारी भी शामिल होंगे। अभियान 40 IAS के निदेशक बिलास कुमार ने बताया कि 67वीं 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अभियान 40 IAS संस्थान से कुल 16 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। अपने सफल विद्यार्थियों के सम्मान में 21 जनवरी को अपराह्न 12:30 बजे से कंकड़बाग स्थित संस्थान के सभागार में अभ्यर्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही यहां बीपीएससी की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए खुला सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कोई भी विद्यार्थी से भाग ले सकते हैं।