जनपथ न्यूज़ डेस्क

भारत सरकार में वरिष्ठ अधिकारी रहे तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक सपत्नीक चंपारण के दौरे पर है जहां वो क्षेत्रों में लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

परसों सड़क मार्ग से छठ प्रसाद, कपड़े और अन्य जरुरी सामान के साथ ट्रस्ट से जुड़े कुछ चंपारण वासी गाड़ी के साथ दिल्ली जा रहे थे जो रास्ते में बस्ती के पास गाड़ी भीषड़ रूप से एक्सीडेंट हो गया। ड्राइवर सहित चार लोग थे जिसमें अनुराग दुबे की हालात गंभीर थी।

जैसे ही ये सूचना एपी पाठक महोदय को मिली उन्होंने तुरंत बस्ती के जिलाधिकारी और एस पी महोदय से बात कर घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया। गंतव्य तक भारत सरकार के सड़क परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भेजा।
उसके बाद चंपारण के लाल एपी पाठक ने अति गंभीर घायल अनुराग दुबे (गोलू) का और बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर के जिलाधिकारी और बी आर डी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात कर भर्ती कराया।

ज्ञातव्य हो कि समाजसेवी एपी पाठक की तत्परता और नेटवर्किंग तो देखिए कि उपरोक्त पदाधिकारियों से बात करने के बाद घायलों का इलाज बस्ती हॉस्पिटल और गंभीर रूप से घायल गोलू का तुरंत भर्ती बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में तथा ऑपरेशन हो गया और उनका इलाज बेहतर होने लगा।साथ ही उन सब की ईलाज में आर्थिक मदद के साथ एपी पाठक इलाज करा रहे है। एपी पाठक जी शुरू से ही अपने चंपारणवासियों अथवा अपने लोगों के दुख में सदैव खड़े रहते है।

दिल्ली एम्स, राम मनोहर लोहिया, पीएमसीएच , आईजीआईएमएस , बनारस हॉस्पिटल ,अथवा पी जी आई लखनऊ सब जगह लोगों की इलाज में मदद करते रहते है।वहां के एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारियों और डॉक्टरों से बात कर अपने चंपारणवासियों, यहां के आदिवासी, थारू,दलित, पिछड़े और गरीबों का ईलाज कराते रहते हैं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में प्राण रहेगा अपने लोगों , मातृभूमि और समाज की सेवा करते रहेंगे।

Loading

You missed