बिहारब्रेकिंग न्यूज़

पहलगांव आतंकियों और उसके सरपरस्तों पर कठोर कार्रवाई करें सरकार… एपी पाठक

जनपथ न्यूज़
25 अप्रैल 2025

भारत सरकार में वरिष्ठ अधिकारी रहे तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों पर कायराना हमला मानवता को शर्मसार करनेवाला है। इस तरह के कृत्य भारत सरकार को बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं है। सारा देश भारत सरकार के साथ है और सरकार उन आतंकियों तथा उनको पनाह देनेवालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई करें।

एपी पाठक ने मिडिया से बताया कि अब समय आ गया है कि आतंकियों से आरपार की लड़ाई लड़ी जाएं क्योंकि सभ्य समाज में रहनेवाले लोग आतंक और आतंकवादियों को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते। आपको ज्ञात हो कि पहलगांव में आतंकवादियों ने निहत्थे,निर्दोष 28 पर्यटक लोगों की हत्या कर दिया जिससे पुरे देश में उबाल है।

लोग सरकार से सैन्य कारवाई की मांग कर रहे है।
जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है ,उसी कारण देश में गुस्सा अपने चरम सीमा पर है। अतः देश के मिजाज को देखते हुए एपी पाठक ने आतंकवादियों और उसके सरपरस्तों पर कठोर मिलिट्री कारवाई तथा आरपार की लड़ाई की मांग किया है।

Loading

Related Articles

Back to top button