राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका, चारा घोटाले के डोरंडा केस में लालू प्रसाद दोषी करार, 21 फरवरी को होगा सजा का एलान

राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका, चारा घोटाले के डोरंडा केस में लालू प्रसाद दोषी करार, 21 फरवरी को होगा सजा का एलान…
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
फरवरी 15, 2022
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के डोरंडा केस में भी दोषी ठहराए गए हैं। यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है। रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में 24 लोगों को बरी कर दिया है, जबकि लालू के करीबी नेता जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत समेत 35 लोगों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने लालू यादव के लिए सजा का ऐलान नहीं किया है। उन्हें और बचे हुए अन्य दोषियों को 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। इन दिनों लालू यादव जमानत पर जेल से बाहर हैं। अगर लालू यादव को भी तीन साल या उससे कम सजा मिलती है तो उन्हें कोर्ट से ही जमानत मिल जाएगी, नहीं तो उन्हें कस्टडी में लिया जाएगा।
कोर्ट का फैसला आते ही बाहर मौजूद राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई। कई नेता और कार्यकर्ता रोने लगे। सुनवाई और फैसला सुनाए जाते समय लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं।