ताजाखबरबिहारबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमी के साथ मिलकर चाकू से गोदकर की पति की हत्या, फिर खुद को बेगुनाह साबित करने थाने जा पहुंची पत्नी

अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमी के साथ मिलकर चाकू से गोदकर की पति की हत्या, फिर खुद को बेगुनाह साबित करने थाने जा पहुंची पत्नी………..

राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 27, 2021

पटना के मसौढ़ी अनुमंडल के कश्मीर गंज मोहल्ले में एक महिला द्वारा बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या करने के बाद पत्नी ने खुद थाना पहुंचकर पुलिस को अपने पति की हत्या के बारे में बताया। हालाकि, शुरुआत में महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो महिला टूट गई और उसने अपन गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अजय गिरी की पत्नी रेखा और उसके बॉयफ्रेंड नौशाद को गिरफ्तार कर लिया।

परिजनों के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कश्मीर गंज निवासी रेखा कुमारी की शादी 22 वर्ष पहले अजय गिरी से हुई थी। अजय गिरी मेहनत मजदूरी कर अपने और अपने 2 बच्चों का पेट भरता था। इसी बीच एक साल पहले रेखा की मुलाकात कश्मीर गंज के छोटू उर्फ नौशाद से हुई। नौशाद मसौढ़ी में ई-रिक्शा चलाता था। रेखा और नौशाद से मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे और दोनों के बीच अवैध संबंध बनता चला गया।
एक महीना पहले नौशाद ने रेखा को भागकर दानापुर में कोट मैरिज कर ली। रेखा की इस हरकत को अजय गिरी बर्दाश्त नहीं कर सका और बार-बार रेखा को नौशाद से अलग रहने की हिदायत देते रहा। रविवार देर रात भी इसी बात को लेकर अजय और रेखा के बीच झगड़ा हुआ। देखते ही देखते अजय रेखा को पीटने लगा। यह बात नौशाद और रेखा को नागवार गुजरी। इसके बाद रविवार देर रात दोनों ने मिलकर अजय की हत्या कर दी।

मसौढ़ी थानेदार रंजीत कुमार रजक ने बताया कि गांव के लोगों से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई है कि रेखा का आचरण ठीक नहीं था। लगभग एक साल पहले रेखा के एक बेटे सोनू की भी हत्या हो चुकी थी।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button