मनोहर जोशी से मिले ए.पी.पाठक,सिद्धि विनायक के दर्शन भी किये
नेक्स जेन एनर्जिया के एम डी, बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक और भारत सरकार के पूर्व नौकरशाह अजय प्रकाश पाठक म एक दिन के महाराष्ट्र दौरे पर थे।इसी कड़ी में उन्होंने लोक सभा के पूर्व स्पीकर और शिव सेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी जी से मुलाक़ात की।श्री पाठक ने श्री जोशी के तबियत का हालचाल जाना और अपने भविष्य की योजनाओं से उनको अवगत कराया।इस मौके पर श्री पाठक के साथ उनकी पत्नी श्रीमती मंजूबाला पाठक भी मौजूद थी इसके बाद दोनों ने सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना की।इस दौरान सिद्धि विनायक मंदिर के ट्रस्टी श्री राजाराम महादेव देशमुख के द्वारा दोनों का आतिथ्य किया गया।
आपको बता दे श्री पाठक एक दिन के महाराष्ट्र के दौरे पर है।इस दौरान वो कई और गणमान्य व्यक्तियों से मिलेंगे।श्री पाठक भारत सरकार में अधिकारी रहते हुए लगभग 17 मंत्रालयों में काम कर चुके है और इनका अनुभव भी शानदार रहा है।मनोहर जोशी जब लोकसभा स्पीकर थे तब श्री पाठक ने उनके प्राइवेट सेक्रेटरी की भूमिका अदा की थी और तभी से दोनों एक खास तरह के बांड को शेयर करते है।
श्री पाठक के ट्रस्ट बाबू धाम का सैनिताइजेशन प्रोग्राम मुम्बई में शुरू होने वाला है जिसके शुरवात के लिए श्री पाठक ने मनोहर जोशी जी को आमंत्रित किया।बाबू धाम ट्रस्ट पूरे देश मे कोरोना से लड़ने के।लिए सैनिटाइजेशन का प्रोग्राम चला रहा है जिसकी अगली कड़ी महाराष्ट्र में शुरू होगी।इसी सिलसिले में श्री पाठक महाराष्ट्र के दौरे पर है।