ताजाखबरबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार में कैबिनेट विस्तार पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बीजेपी से नहीं हुई बात, बिना चर्चा विस्तार सम्भव नहीं

बिहार में कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion in Bihar) को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ हुई बातचीत में कैबिनेट विस्तार (Nitish Kumar on Cabinet Expansion) पर कोई चर्चा नहीं हुई। जब तक पूरी बात नहीं हो जाती कैबिनेट विस्तार कैसे होगा। कैबिनेट विस्तार में इतनी देर पहले कभी नहीं हुई। मैं हमेशा पहले ही कैबिनेट विस्तार कर देता था। बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई।
सुशील मोदी को बिहार बुलाए जाने पर ये बोले मुख्यमंत्री
बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को एकबार फिर बिहार बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के साथ हमारा कई साल से रिश्ता रहा है। यह बीजेपी को तय करना है कि उन्हें बुलाया जाए या नहीं। नीतीश कुमार शुक्रवार को सचिवालय पहुंचे थे। वहां निकलने के दौरान उन्होंने सभी मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन सचिवालय आकर समीक्षा करूंगा, ये हमने तय किया है।
समीक्षा बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा, सीएम नीतीश ने बताया
शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में मद्य निषेध और हर खेत तक जल को लेकर समीक्षा की गई। अब सिर्फ पंचायतों तक नहीं बल्कि गांवों-टोलों तक जल पहुंचेगा। हर खेत को पानी पहुंचाना हमारा वादा है। अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया गया है। मद्य निषेध को लेकर भी गंभीर समीक्षा हुई। शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे शुरू हुई कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा
दरअसल, गुरुवार को प्रदेश जेडीयू कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मिलने बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल पहुंचे थे। तीनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में खास बातचीत की गई। हालांकि, बैठक के बाद बाहर निकले तीनों नेताओं ने कहा कि यह एक औपचारिक बैठक थी।
जब तक पूरी बात नहीं हो जाती कैबिनेट विस्तार कैसे होगा: नीतीश कुमार
हालांकि, ये चर्चा शुरू हो गई कि इस बैठक में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई है। इसी को लेकर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया, उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ हुई बातचीत में कैबिनेट विस्तार पर कोई चर्चा नहीं हुई। जब तक पूरी बात नहीं हो जाती कैबिनेट विस्तार कैसे होगा।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button