स्व०यमुना चौधरी की पुण्यतिथि पर कलाकारों और पत्रकारों को मिला सम्मान
पटना, पटना के कालीदास रंगालय सभागार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत गव्य विशेषज्ञ स्व०यमुना चौधरी जी की 15वी पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद एवं बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद ने स्व० यमुना चौधरी के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम की शुरुआत संतोष कुमार तुफानी ने भक्ति वन्दना गाकर किया। वहीं इस कार्यक्रम में सुंदर वस्त्रों में सुसज्जित सारिका अखौरी सहयोगी महिला कलाकारों ने कजरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।साथ ही कार्यक्रम मे आये उदयन झा, इन्दू कुमारी, मीनी राय,निहारिका कृशं अखौरी, धीरज कुमार, सुरेश प्रसाद मेहता सहित अन्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों से खुब तालियां बटोरी।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत सम्मान वितरण किया गया।
बिहार आयुर्वेद चिकित्सा शिरोमणि डॉ०सुनील कुमार दूबे को, बिहार कला रत्न संतोष कुमार, ओम प्रकाश, राजू मिश्रा, स्वेत प्रीति को, तथा बिहार समाज सेवा रत्न मुकेश कुमार सिंह उर्फ बब्लू को। पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु बिहार पत्रकारश्री का सम्मान संजय वर्मा, प्रेम कुमार, दिनेश कुमार, आकाश कुमार को दिया गया।साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य के लिए बिहार शिक्षा रत्न का सम्मान डॉ० दिलीप कुमार प्रसाद, डॉ० संजू कुमारी,डॉ० माधवी प्रभा सिंह और डॉ० रंजन कुमार को दिया गया।वही विभिन्न कला से संबंधित बिहार कलाश्री सम्मान फिल्मों मे श्रेष्ठ अभिनय निर्देशन करने के लिए निर्मल कुमार उर्फ शशि शर्मा को दिया गया इसके अलावा बिहार कलाश्री का सम्मान सुश्री मीनी राय,इन्दू कुमारी, सोनाली कुमारी, सन्नी कुमार, सुश्री मुन्नी कुमारी तथा उदय न झा को दिया गया।कार्यक्रम मे आये मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता उपेंद्र प्रसाद,उच्च न्यायालय केही अधिवक्ता वीणा जयसवाल,बिहार आर्ट थियेटर के जेनरल सेक्रेटरी अरूण सिन्हा, भाजपा के प्रवक्ता डॉ०विनोद शर्मा, जदयू के वरीय नेता सुमन कुमार मलिक एवं भानू जी सहित हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई अजय यादव ने भी संवोधित किया।इस भव्य सास्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक विनोद पंडित थे। समारोह में आये आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं अध्यक्षता विश्व मोहन चौधरी “सन्त” ने तथा इस कार्यक्रम मे संपूर्ण उदघोषणा शिल्पी मित्रा ने किया।