ताजाखबरबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

LPG सिलेंडर की होम डिलिवरी का पूरा सिस्टम बदलेगा

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, 18 अक्टूबर :: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया अब पहले से जैसी नहीं होगी। अगले महीने नवम्बर से डिलीवरी सिस्टम में बदलाव होने की सम्भावना है। घरेलु सिलेंडर की चोरी को रोकने के उद्देश्य से और सही कस्टमर की पहचान के लिए तेल कंपनियां नया LPG सिलेंडर का डिलिवरी सिस्टम लागू करने वाली है।
सूत्रों ने बताया कि नए डिलेवरी सिस्टम को DAC ( डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड) का नाम दिया जा रहा है। अब सिर्फ LPG बुकिंग करा लेने से सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी। LPG बुकिंग के बाद कंज्यूमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा और उस कोड को LPG डिलीवरी बॉय को कोड दिखना होगा तक डिलीवरी पूरी होगी।
सूत्रों ने यह भी बताया कि अगर LPG कस्टमर जिसने डिस्ट्रीब्यूटर को मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है, तो LPG डिलीवरी बॉय के पास के ऐप होगा जिसके माध्यम से कंज्यूमर अपना मोबाईल नंबर अपडेट करा सकेंगे और उसके बाद कोड जनरेट हो सकेगा।
सूत्रों ने यह भी बताया कि नई सिस्टम में उन कंज्यूमर की मुश्किलें बढ़ जाएँगी, जिनका पता और मोबाइल नंबर गलत इंट्री होगा। क्योंकि ऐसे लोगों की सिलेंडर डिलीवरी रोकी जायगी।
सूत्रों ने बताया कि तेल कंपनियां इस सिस्टम को पहले 100 स्मार्ट सिटी में लागू करेगी और इसके बाद धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है। जयपुर में इसका पायलट प्रोजेक्ट पहले से चल रहा है।
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि 95 फीसदी से ज्यादा इस प्रोजेक्ट का सक्सेस रेट तेल कंपनियों को दिया गया है। नई सिस्टम कमर्शियल सिलेंडर पर लागू नहीं होगा सिर्फ घरेलू LPG सिस्टम पर लागू होगा।
 

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button