लोक जनशक्ति पार्टी के पटना कार्यालय में लोजपा के संसदीय बोर्ड का बैठक
लोक जनशक्ति पार्टी के पटना कार्यालय में लोजपा के संसदीय बोर्ड का बैठक हुआ ।इस बैठक में पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष माननीय विधायक राजू तिवारी ,बिहार प्रदेश लोजपा के प्रधान महासचिव सहनवाज कैफी,पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य लोजपा सह बिहार प्रदेश महासचिव डॉ.रंजीत सिंह समेत पार्लियामेंट्री बोर्ड के तमाम मेंबर उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव के तैयारी पर चर्चा हुआ ।लोजपा 119 सीट पर ,जहाँ कि NDA गठबंधन के कोई जीते हुए विधायक नहीं है वहाँ पूरी मुस्तैदी से चुनाव का तैयारी कर रही है ।
इसके अलावा पूरे बिहार के तमाम सीट पर मज़बूती से तैयारी किया गया है ताकि NDA गठबंधन के जो भी उम्मीदवार होंगे उनको लोजपा संगठन के कार्यकर्ता पूरी मज़बूती से मदद कर सकें तथा 119 सीटों में जो भी सीट पर लोजपा चुनाव लड़ती है वो सीट के अलावे सीटों पर भी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सहयोगी दल को जिताया जा सके।इसके अलावा पार्टी के सदस्यता अभियान और बूथ कमेटी पर विशेष ज़ोर दिया गया।लगभग 50 सीट पर बूथ कमेटी बनाया जा चुका है ,इसकी भी समीक्षा किया गया।