जनपथ न्यूज़ :- आज दिनांक 16.3.2020 को फोर्ड हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के संबंध में लोगों के बीच जागरूक किया गया जिसमें इंफेक्शन से बचाव और खाने पीने में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए बताया गया प्रोजेक्टर के द्वारा लोगो को दिखा कर जागरूक किया गया।जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर संजीव कुमार ने कोरोना वायरस के बारे में बताये वहीं प्रीति दीक्षित ने infection control कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए उस उस विषय में इंफेक्शन को कैसे कंट्रोल किया जाए बताये और वहीं पर उपस्थित मीना सेठ सीनियर डाइटिशियन ने बताया की खाने में ठंडी चीजें ना ले जैसे कि कोल्ड ड्रिंक सोडा रॉ खाद्य पदार्थ ना ले गर्म पानी का इस्तेमाल करें
नहाने और पीने के लिए साइट्रस फ्रूट खाएं जैसे कि नींबू नारंगी विटामिन डी बैक्टीरिया को मारता है इसलिए सूरज की रोशनी जरूरी है वही टीसी मॉल थॉमस ने भी अपना सुझाव दिया कि हाथों को हैंड रब से या हैंड वॉश से साफ करना जरूरी है हाथों को 20 सेकंड तक धोना जरूरी है इस मौके पर हॉस्पिटल के नर्सेज और मरीजों और उनके साथ उनके अटेंडेंट भी मौजूद थे । यह कार्यक्रम फोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ बी बी भारती, डॉ संतोष कुमार और डॉ अरुण कुमार के द्वारा चलाया गया