जनपथ न्यूज़ मुजफ्फरपुर. मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करने वाले 1200 से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई तय हो गई है। अब तक कॉपियों के मूल्यांकन में योगदान नहीं देने वाले ऐसे 1200 से अधिक शिक्षकों को निलंबित किया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
कमेटी की ओर से इसका आदेश जारी होना बाकी है। जिले में फिलहाल 6 केंद्रों पर मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। बिहार बोर्ड की ओर से मूल्यांकन के लिए जारी शिक्षकों की सूची में से अधिकांश ने केंद्रों पर जॉइनिंग नहीं की है। इससे तय समय पर मूल्यांकन होना संभव नहीं लगता है। वहीं, इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे होने से भी शिक्षकों की संख्या में कुछ कमी है।
सरकार के निर्देश के बावजूद अब तक मैट्रिक के मूल्यांकन में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों को निलंबित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। -डॉ. विमल ठाकुर, डीईओ