बिहार के ताजा खबरेंराज्य

गाेल्फ ग्राउंड में 16 काे विकास मेला मुख्यमंत्री करेंगे 63.06 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

जनपथ न्यूज़  धनबाद. धनबाद के गाेल्फ ग्राउंड में 16 जनवरी काे जिला प्रशासन विकास मेला का आयोजन करेगा। इस विकास मेला में सीएम हेमंत साेरेन 63.06 कराेड़ से अधिक की याेजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावे लाभुकाें के बीच 53.15 कराेड़ की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे।
पीएम आवास याेजना के तहत शहरी क्षेत्र में 400 लाभुकाें तथा ग्रामीण क्षेत्र के 2600 लाभुकाें काे गृह प्रवेश कराया जाएगा। उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि 16 जनवरी काे विकास मेला में मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। जिसमें मुख्यमंत्री कराेड़ाें की याेजनाओं काे शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मेला काे लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम का संभावित समय दिन के 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक रखा गया है।
शहरपुरा बिजली सबस्टेशन और 600 माॅडल आंगनबाड़ी केंद्राें का उद्घाटन
सीएम हेमंत साेरने सिंदरी स्थित 2.5 एमवीए के शहरपुरा बिजली सबस्टेशन का उद्घाटन करेंगे। यह बिजली सबस्टेशन बनकर तैयार हाे गया है। वहीं, हर्ल (हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड) सिंदरी द्वारा निर्मित 100 माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र तथा बीसीसीएल की ओर विकसित 500 माॅडल आंगनबाड़ी केंद्राें का उद्घाटन किया जाएगा।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button