मुख्यमंत्री बघेल ने रात में एमजी रोड पर ठंड से कंपकंपाते गरीबों को ओढ़ाए कंबल

जनपथ न्यूज़ रांची. कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार की रात साढ़े आठ बजे अपने आवास से निकले। उनका काफिला सबसे पहले शहीद चौक पहुंचा, वहां सड़क किनारे ठंड से कंपकंपाते गरीबों के बीच कंबल बांटा। इसके बाद वे काली मंदिर चौक, रांची रेलवे स्टेशन, खादगढ़ा बस स्टैंड में जाकर गरीब और असहाय लोगों को कंबल दिए। उन्होंने कंबल के साथ-साथ स्वेटर, ऊनी टोपी और जैकेट का भी वितरण किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि बढ़ती ठंड से इन्हें राहत पहुंचाना सरकार का कर्तव्य है। इनका जीवन स्तर बेहतर बनाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है।
जिला प्रशासन जरूरतमंदों को जल्द कंबल दे
सीएम ने सभी उपायुक्तों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने जिले में जरूरतमंदों को जल्द से जल्द कंबल उपब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए फुटपाथों, चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था करें। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील और तत्परता के साथ कार्य करे।
![]()



