पटनापटना (पश्चिमी)बिहारब्रेकिंग न्यूज़

पटना में सरस्वती पूजा को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने पंडालों का किया निरीक्षण

पटना पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड में

जनपथ न्यूज़/पटना डेस्क

Edited By: राकेश कुमार

सरस्वती पूजा के मद्देनज़र पटना पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड मेंनजर आ रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 24.01.2026 को नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना, श्री भानु प्रताप सिंह द्वारा अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत विभिन्न थानों के सरस्वती पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण को सुनिश्चित करना रहा।

निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने पूजा समितियों के सदस्यों एवं आमजनों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने सभी से अपील की कि पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता आमजनों की सुरक्षा है और किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

इस दौरान पंडालों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भी निरीक्षण किया गया। सिटी एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल को विशेष रूप से सतर्क रहने, आपसी समन्वय बनाए रखने तथा भीड़ प्रबंधन को लेकर संवेदनशील रहने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोजकों को यह भी बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय थाना या कंट्रोल रूम से संपर्क करें। सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।

पटना पुलिस ने दोहराया है कि सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Loading

Related Articles

Back to top button