पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जनकधारी सिंह के 112वें जयंती के अवसर पर पटना के कंकड़बाग़ में बीजेपी अतिपिछड़ा प्रकोष्ट क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ

स्वर्गीय जनकधारी के तस्वीर पर सभी लोगों ने किया माल्यार्पण

जनपथ न्यूज़ डेस्क

14 जनवरी 2025

पटना: आज स्वर्गीय जनकधारी सिंह की 112वीं जयंती के अवसर पर पटना के कंकडबाग में बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवशी ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ता, बीजेपी के वरिष्ठ नेता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. बीजेपी अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी, क्षेत्रीय प्रभारी संजय सिंह व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय जनकधारी सिंह की 112वीं जयंती पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया व पुष्प अर्पित किया.

 

इस कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ट के क्षेत्रीय प्रभारी अध्यक्ष, सामजिक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि मैने अपने दादा जी की याद में यह कार्यालय खोला हैं ताकि पार्टी एवं सामाजिक कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके.

 

बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि संजय कुमार सिंह की कार्य काफी सराहनीय है और इस तरह के कार्य में उन्हें आगे बढ़ाने के लिये मेरा पूरा सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा की अगले साल दादाजी स्वर्गीय जनकधारी सिंह जी के जयंती के अवसर पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इस कार्यालय के उद्घाटन व स्वर्गीय जनकधारी सिंह के 112वीं जयन्ती समारोह में ज्ञान प्रकाश जी, प्रिय रंजन जी, पप्पूजी मदनजी, जितेंद्र जी, दिव्यांग प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी शत्रुघ्न प्रसाद, शीलू, शैलेन्द्र नारायण, सूरज कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

Loading

Related Articles

Back to top button