ऑपरेशन ‘जखीरा’ के तहत पुलिस क़ो मिली बड़ी सफलता, नेउरा थाना क्षेत्र अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार
ऑपरेशन ‘जखीरा’ के तहत पुलिस की बड़ी कारवाई

जनपथ न्यूज़/क्राइम डेस्कE
Edited By: राकेश कुमार
15 अक्टूबर 2025
पटना: ऑपरेशन जखीरा के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नेउरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सिटी एसपी, पश्चिमी पटना, भानु प्रताप सिंह ने बताया की नेउरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेउरा थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली में दो लोगों के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक रायफल, एक देशी कट्टा, 253 जिंदा कारतूस, 3 लीटर विदेशी शराब और 6 लाख रूपए से अधिक कैश बरामद की है।
इस अभियान के तहत पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत विगत 24 घंटे में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के क्रम में 01 देशी कट्टा, 01 रायफल, 253 कारतूस , 6,67,100/रुपए नगद, 03 लीटर विदेशी शराब एवं 02 मोबाइल बरामद करते हुए जब्त किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज करते हुए अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है I