जनपथ न्यूज़ डेस्क
8 मार्च 2025

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना के एक्सजीविशन रोड स्थित होटल गार्गी ग्रैंड में राष्ट्रीय व्यापार संघ द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार राज्य की कई सशक्त महिलाओं को राष्ट्रीय व्यापार संघ द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मानित की गई महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य एवं उपलब्धियों के लिए चयनित की गई थी.

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार संघ द्वारा पटना के होटल गर्गी ग्रैंड में आयोजित प्रेस वार्ता में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है. राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने अधिवक्ता वीणा कुमारी जयसवाल, प्रियंका रंजन, गरिमा यादव, ऐश्वर्या, कल्याणी गुप्ता, प्राजंलि, बबली चंद्र, रितु गिरी, अंशु, ज्योति आर्या, अनुपमा यादव, सिमरन सिंह, जोया राज एवं अन्य महालिओ को सम्मानित किया गया.

पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट

Loading