जनपथ न्यूज़ डेस्क
1 मार्च 2025
गया: गया जिले के मोहनपुर पुलिस ने बाइक लूट जीरो के सरगना अंगद पासवान और उसके 3 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गई एक बाइक और लूट में इस्तेमाल की गई दो बाइक को बरामद किया। इसके अलावा पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के दौरान एक थरनेट देसी कार्बाइन भी अपराधियों के पास बरामद किया। इस बात की जानकारी एसपी सीटी रामानन्द कौशल ने दी।
एसपी सिटी ने बताया कि कुछ दिन पहले रिकवरी एजेंट से दो अलग अलग बाइक पर सवार अपराधियों 4 अपराधियों बाइक लूट ली थी। हालांकि रिकवरी एजेंट से अपराधियों से डेढ़ लाख रुपए भी लूटने की कोशिश की थी पर वे सफल नही हो सके थे। रुपये बैग में थे। पीड़ित ने इस घटना की रिपार्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले जी छानबीन की जा रही थी। छानबीन के दौरान सुराग मिलने पर पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक चौकीदार के घर रेड मारा तो वहां से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई।
इस पर पुलिस ने चौकीदार के लड़के अंगद पासवान को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि अंगद पासवान ही बाइक लूट गिरोह का सरगना है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और बाइक बरामद की 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी फतेहपुर, मोहनपुर और बोधगया प्रखण्ड क्षेत्र में लूट की वातदात को अंजाम दिया करते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।