जनपथ न्यूज़ डेस्क
25 नवंबर 2024

– 200 छात्र- छात्राओं को करायी जाएगी निःशुल्क यूपीएससी की तैयारी
– अभियान – 40 (आईएएस ) उठायेगा विद्यार्थियों का पूरा खर्चा

पटना: गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन की ओर से संचालित अभियान – 40 आईएएस’ की ओर से रविवार को राजधानी के दोनों केन्द्रों पर ‘मेगा सेलेक्शन टेस्ट – 2025’ का आयोजन किया गया। इसमें राज्यभर से आए हुए बड़ी संख्या प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस परीक्षा के माध्यम से 200 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा एवं उन्हें निःशुल्क यूपीएससी की तैयारी करवाई जाएगी। यही नहीं उन्हें निःशुल्क हॉस्टल एवं खाने – पीने की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि उन्हें पढ़ाई का उचित शैक्षणिक माहौल मिल सके।

इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष बिलास कुमार ने बताया कि अभियान-40 (आईएएस) की ओर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पिछले 11 वर्षों से सिविल सर्विसेज की निःशुल्क तैयारी करायी जा रही है। अभी तक यहां से 1000 से अधिक विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान में इस फाउंडेशन के द्वारा पटना, लखनऊ, दिल्ली एवं जयपुर में छह जगहों पर अभियान – 40 (आईएएस) के नाम से कक्षाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में अब फाउंडेशन ने सूबे के 200 विद्यार्थियों को यूपीएससी की निःशुल्क तैयारी करवाने का जिम्मा उठाया है। सेलेक्शन टेस्ट में भाग लेने पहुंचे विद्यार्थियों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया।

बिलास कुमार
संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
GBRDF, New Delhi
9334424525

Loading