जनपथ न्यूज़ डेस्क

फिल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ सत्य घटनाओं का चित्रण : डॉ. दिलीप जायसवाल

हर भारतीय को देश व समाज में वैमनस्यता पैदा कर रहे लोगों को एक्सपोज करना चाहिए : डॉ. दिलीप जायसवाल*

पटना: पटना के सिनेमा हॉल में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल पहुंचे और फ़िल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी। उन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म सत्य घटनाओं का चित्रण है।

फिल्म देखने के बाद भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म देखना चाहिए और देश व समाज में वैमनस्यता पैदा कर रहे लोगों को एक्सपोज करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ” मैं ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है।”

बिहार के मंत्री डॉ. जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ किसी तरह सत्ता चाहती है और तुष्टिकरण की राजनीति करना जानती है। उन्होंने कहा कि आज अगर देश में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनती है तो इसका कारण कांग्रेस की नीति है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण कर देश के लोगों को भी लड़ाने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म सही घटनाओं का चित्रण है।

इस स्पेशल स्क्रीनिंग को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने भी देखा।

Loading