जनपथ न्यूज़ स्पोर्ट्स डेस्क

पटना: व्यवस्था और मेहमानवाजी के दृस्टीकोण से यह एक यादगार दौरा रहा हम लोगों के लिए, ये बातें पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, एक सफल कोच चन्द्रकान्त पंडित ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के बाद कही। बिहार और मध्य प्रदेश के बीच हुई रणजी ट्रॉफी मैच की समाप्ति के बाद शहर के एक पाँच सितारा होटल में मध्य प्रदेश की टीम और बीसीसीआई आफिसियल्स के लिए बीसीए के द्वारा सम्मान आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह के बाद मध्य प्रदेश टीम के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट सह कोच श्री पंडित ने कहा कि बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने नेतृत्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन विकास की ओर अग्रसर है, हम बिहार के क्रिकेटरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
इस सम्मान समारोह में बीसीए सचिव जियाउल आरफीन, सी ई ओ मनीष राज और महाप्रबन्धक एंटी करप्शन अजीत पांडे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया मैनेजर संतोष झा ने किया। कार्यक्रम में बीसीए के द्वारा मध्य प्रदेश के लिए नियुक्त एल ओ रूपक कुमार ने भी पूरा सहयोग किया।

इस सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित तथा खिलाड़ियों में शुभम शर्मा-कप्तान, कुलवंत खिजरोलिया, सागर सोलंकी, रजत पाटीदार, हर्ष गवली, हरप्रीत सिंह, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, यश दुबे, हिमांशु मंत्री, अरशद खान, शुभांशु सेनापति, अनुभव अग्रवाल, वेंकटेश ईयर, आर्यन पांडे, जबकि सपोर्ट स्टाफ में फिजियो- अभिजीत सायल, ट्रेनर- मयंक अग्रवाल, मैनेजर- रोहन पुणेकर तथा बीसीसीआई के संजय राउल- मैच रेफरी, के आर वासुकी और रोहन इंगावले अंपायर, संजय कुमार सीनियर विडियो एनालिस्ट, एक के चन्दन-विडियो एनालिस्ट, अंशु किरण-स्कोरर का नाम शामिल है।

Loading