यदि भाजपा यह जिम्मेदारी हमे देगी तो उस विश्वास पर बिलकुल खरा उतरने का प्रयास करेंगे और वाल्मिकीनगर लोकसभा में कमल खिलवाएंगे: एपी पाठक

जनपथ न्यूज डेस्क/मुज्जफरपुर
6 नवंबर 2023

देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की मुजफ्फरपुर की रैली में सैकड़ों गाड़ियों और हजारों समर्थकों के साथ पूर्व एडीजी और भाजपा नेता एपी पाठक शामिल हुए और साथ ही उन्होंने श्री अमित शाह जी को पुष्पगुच्छ भेंट किया और मंच भी साझा किया। इस बारे में भाजपा नेता ने एपी पाठक ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार फेल है और उसे बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है। साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि यशस्वी प्रधानमन्त्री मोदी जी को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को संकल्प ले लिया है।

आज पुनः भाजपा नेता एपी पाठक को गृह मंत्री अमित शाह जी को विशिष्ट लोगों के साथ सम्मानित करने और हेलीपैड तक छोड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह देश एक बार फिर जग गया है और वाल्मिकीनगर लोकसभा में भाजपा का कमल खिलेगा।
एपी पाठक ने कहा कि यदि भाजपा यह जिम्मेदारी उन्हें देगी तो वो उस विश्वास पर बिलकुल खरा उतरने का प्रयास करेंगे और वाल्मिकीनगर लोकसभा में कमल खिलवाएंगे।

Loading

You missed