पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहटा के कोरहर गांव में लगा रक्तदान जागरूकता शिविर

जनपथ न्यूज डेस्क
जितेन्द्र कुमार सिन्हा
21 सितम्बर 2023

पटना (बिहटा): बिहटा के कोरहर गाँव में महिला बाल युवा केन्द्र कोरहर एवं ESIC के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।

रक्तदान जागरूकता शिविर के प्रारंभ में उपस्थित सभी प्रतिभागियो ने सामूहिक रूप से रक्तदान महादान के प्रति अपनी चेतना को बदले और कहाँ हमारे रक्त दान देने से 3 व्यक्ति की जान बच सकती है। इतना ही नहीं ESIC मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से आये हुए मुख्य वक्ता डॉ अम्बिका ( सीनियर रेसिडेन्ट ) का कहना है कि रक्तदान करने से हृदय घात एवं शरीर के किसी भी रोग का पता लगाया जा सकता है।

चिकित्सकों के द्वारा रक्तदान करने के बहुत उपयोगी फायदे के बारे में चर्चा किया गया जो इस प्रकार हैं
कैंसर का खतरा कम
दिल की बीमारी
का खतरा कम
वजन पर नियंत्रण
मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा
बढ़ती है इम्यूनिटी

उपरोक्त फायदे बखान किए जिससे श्रोताओं को जानकारी में बहुत मदद मिला।

डॉ प्रियंवदा (एसोसिएट प्रोफेसर) का कहना है कि रक्तदान से हमारे शरीर का नये उत्तक का निर्माण होता है तथा ये भी पता चलता है कि हमारा रक्त का ब्लड ग्रुप क्या है इतना ही नहीं अगर ब्लड ग्रुप की जानकारी रखते हैं तो किसी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है।

रक्तदान जागरूकता शिविर के मुख्य वक्ताओं में डॉ अम्बिका, डॉ आभा, अनिल कुमार यादव MSW, रंजीत कुमार टेक्नीशियन, राधेश्याम पाठक, रंजन कुमार, आकाश कुमार, सूरज कुमार, लक्ष्मी कुमारी, वंदना कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, सीता कुमारी, पम्मी कुमारी, अभिषेक कुमार, विवेक कुमार, कुमुद कुमार, साहिल कुमार, प्रभावती देवी प्रमुख थे। शिविर का संचालन राधेश्याम ने किया।

Loading

Related Articles

Back to top button