जनपथ न्यूज डेस्क
रिपोर्ट: जनपथ न्यूज टीम
18 मार्च 2023
पटना: तमिलनाडु में बिहारी लोगों पर हमले की कथित असत्य, भ्रामक खबरें और वीडियो पोस्ट करने के आरोपों से घिरे यूट्यूबर मनीष कश्यप को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मनीष के गिरफ्तारी की जानकारी दी।
दरअसल, मनीष कश्यप के घर की पुलिस द्वारा कुर्की
इसके पहले 193/21 मझौलिया कांड में मनीष कश्यप की जमानत उच्च न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया था. मनीष कश्यप पर सिर्फ बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पांच मामलों चार्जशीटेड है. एक मामले में जमानत पर और एक मामले में हाई कोर्ट पटना ने भी अग्रिम जमानत ख़ारिज किया है।