पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़भागलपुरमनोरंजन

बीसीई में टेक्निकल फेस्टिवल का समापन: दीपक के गानों पर झूमे इंजीनियरिंग के छात्र

डीएम ने कहा-टेक्नोरिटी से छात्रों का व्यक्तित्व निखरेगा

जनपथ न्यूज डेस्क
भागलपुर/पटना
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार

भागलपुर : बीसीई में चल रहे वार्षिक टेक्निकल फेस्टिवल टेक्नोरिटी के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम सुब्रत कुमार सेन थे। उन्होंने प्राचार्य डॉ. पुष्पलता और सभी हेड ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों के व्यक्तित्व में निखार आएगा। उमंग में रियलिटी शो बिग बॉस फेम गायक दीपक ठाकुर और डीजे मिलन को भी आमंत्रित किया गया था। दीपक ठाकुर ने ओ रे पिया…गाने से सांस्कृतिक कार्यक्रम में समां बांधा।

फिर माय री मेरिये सिमरे दी राहें… गैंग्स ऑफ वासेपुर का गाना फ्रास्टियाओ नहीं मोरा… जैसे एक के बाद एक अपने कई गाने गाए जिनपर छात्र झूमते रहे। इधर, कॉलेज के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसमें शैलेंद्र , रागिनी ने नृत्य प्रस्तुत किया। कुमारी स्वीटी, निवेदिता ने भी प्रस्तुति दी। फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर प्राध्यापक ऋषिकेश चौधरी, सुमित माने, डॉ. संगीता, सौरभ कुमार के भी सहयोग किया। सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक केएन राम, प्राध्यापक सीपी सिंह, प्राध्यापक सौरव कुमार, प्राध्यापक राजन विथ उपस्थित थे।

Loading

Related Articles

Back to top button